मथुरा: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुण गर्ग व्यापारी के घर में साफ-सफाई का काम करने वाले 22 वर्षीय बाबू की फांसी लगाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी तब हुई जब बाबू सुबह काफी देर तक काम करने के लिए नहीं आया. जिसके बाद वरुण गर्ग ने बाबू के कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में नौकर ने लगाई फांसी, हुई मौत
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यापारी के घर में नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई. दरअसल 22 वर्षीय झारखंड निवासी व्यापारी वरुण गर्ग के घर पर साफ-सफाई का काम करता था.
संदिग्ध परिस्थितियों में नौकर ने की आत्महत्या
क्या है मामला
- व्यापारी वरुण गर्ग की चंद्रिका प्लाई बोर्ड के नाम से कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान है.
- 22 वर्षीय बाबू जो कि झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है, घर पर साफ-सफाई का काम करता था.
- उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई.
- घटना की जानकारी वरुण गर्ग को रविवार की सुबह हुई, जब बाबू काफी देर तक सुबह घर पर काम करने नहीं आया.
- वरुण गर्ग ने बाबू के कमरे में जाकर देखा तो बाबू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.
- जिसके बाद व्यापारी वरुण गर्ग ने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.