उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए सेमिनार का आयोजन - मथुरा में बंदरों का आतंक

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में विशेषज्ञ और स्थानीय लोग शामिल होने पहुंचे.

बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए सेमिनार का आयोजन

By

Published : Nov 11, 2019, 7:22 PM IST

मथुरा:शहर के किसान भवन में बंदरों से निजात पाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. जहां बंदरों से निजात पाने के लिए विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी राय दी . पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय के किसान भवन में आयोजित सेमिनार में बंदरों की समस्या से कैसे निजात पाई जाए, इस मामले पर स्थानीय लोगों के साथ विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए.

बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए सेमिनार का आयोजन

बंदरों से निजात पाने के लिए सेमिनार का आयोजन

  • मथुरा के किसान भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
  • बंदरों से निजात पाने के लिए आयोजित की गई सेमिनार.
  • सेमिनार में स्थानीय लोग और विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिए.
  • जिले में 21 हजार से अधिक बंदर लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं.
  • बंदर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं का सामान छीनकर भाग जाते हैं.


दरअसल जिले में हजारों की संख्या में बंदर एक बड़ी समस्या बने हुए हैं. मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं का बंदर सामान छीनकर भाग जाते हैं. कभी किसी का चश्मा तो कभी किसी का सामान उठाकर बंदर अपने साथ ले जाते हैं. पीड़ित लोगों द्वारा वन विभाग के पास हर रोज 50 से अधिक प्रार्थना पत्र बंदरों की समस्या को लेकर भेजे जाते हैं.

किसान भवन में आज एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया है, जिसमें बंदरों की समस्या को लेकर सुझाव और विचार लोगों से पूछे गए हैं. देश भर से 70 से ज्यादा विशेषज्ञ मथुरा पहुंचे हैं. बंदरों की समस्या से निजात कैसे मिले, इस पर उन्होंने अपने विचार दिए हैं.
-मुकेश आर्य बंधु, मेयर, वृंदावन नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details