उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने लिया जायजा - आगरा-दिल्ली राजमार्ग का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आगरा की ओर से आ रहे कई वाहनों को वापस भी लौटाया.

आगरा-दिल्ली राजमार्ग
आगरा-दिल्ली राजमार्ग के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा अधिकारियों ने लिया.

By

Published : Apr 25, 2020, 10:26 AM IST

मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर आगरा की ओर से आ रहे वाहनों को वापस लौटाया, जबकि इमरजेंसी सेवाओं को जनपद में प्रवेश करने की अनुमति दी. वहीं छह वाहनों को जब्त भी किया गया.

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर लौटाई गई गाड़ियां.

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनपद में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने फरह क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं जनपद की सभी सीमाओं को सील कर रखा है, बिना अनुमति के कोई भी वाहन जनपद में प्रवेश नहीं कर सकता.

जनपद की सभी सीमाएं सील की गई हैं. जनपद में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी भी वाहन को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. आगरा दिल्ली राजमार्ग, यमुना एक्सप्रेसवे और मथुरा भरतपुर रोड पर चौकसी बढ़ाई गई है.
डॉ. गौरव ग्रोवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details