मथुरा: गोरखनाथ मंदिर में पिछले दिनों हुए हमले को लेकर अब सूबे की मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड़ पर आ गई है. सोमवार को देर रात एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने को मथुरा पहुंचे. वहीं, आज सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इधर, हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कुबूला है कि प्रदेश के प्रमुख मंदिर में रेकी की गई थी. जिसके बाद से ही सूबे की सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
हालांकि, जनपद के सभी प्रमुख मंदिरों में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ा दी गई है, क्योंकि गोरखनाथ मंदिर में पिछले दिनों हुए हमले को लेकर सोमवार की देर रात एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार औचक निरीक्षण करने के लिए मथुरा पहुंचे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर बारीकी से सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों और सीआईएसफ के जवानों से भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बात की.
इसे भी पढ़ें - मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करेंगे मजबूत
मंदिरों की रेकी: पिछले दिनों गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर पकड़े गए आरोपी ने कुबूल किया है कि प्रदेश के प्रमुख मंदिर में रेकी की गई थी. जिसको लेकर मंदिरों की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है और मंदिर परिसरों में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है. एसपी सुरक्षा जन्मभूमि आनंद कुमार ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. मंदिर परिसर में सोमवार सुबह से ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जा रही है.
वहीं, गोरखनाथ मंदिर हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को कोर्ट ने 11 अप्रैल तक पुलिस की कस्टडी रिमांड में सौंप दिया है. इससे पहले कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. मामले के विवेचक की ओर से कोर्ट में दी गई रिमांड अर्जी में बताया गया कि बीते कुछ दिनों में आरोपी अब्बासी मुंबई, जामनगर, कोयंबटूर और नेपाल के लुंबिनी में गया था. आरोपी के कब्जे से कई बैंकों के एटीएम कार्ड और आधार कार्ड भी मिले. इसके अलावा उसके कब्जे से दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट और उर्दू से मिलती-जुलती इस्लामिक भाषा का कुछ साहित्य भी बरामद हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप