मथुरा:जिले के यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आने की संभावना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र कोटवन बॉर्डर पर पहुंचे हैं. वहीं हरियाणा से आ रहे प्रवासी मजदूरों को प्रदेश सरकार के आदेश के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पुलिस अधिकारी यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे और हरियाणा की ओर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बसों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रवासियों को पहुंचाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की आने की संभावना को लेकर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.