मथुरा:75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मथुरा में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास और रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मियों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. सेना की बीडीएस टीम ने डॉग स्क्वायड और पुलिस फोर्स के साथ मिलकर होटल ढाबे और रेस्टोरेंट चेक किए. साथ ही इस दौरान संदिग्ध लोगों की भी चेकिंग की गई.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कृष्ण नगरी में चलाया गया सुरक्षा अभियान - कृष्ण नगरी में चलाया गया सुरक्षा अभियान
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ से पूर्व श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. शनिवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर सहित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और शहर के सभी चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ से पूर्व श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. शनिवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर सहित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और शहर के सभी चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर होटल-ढाबे और रेस्टोरेंट को चेक किया गया. स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ से पूर्व जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर टीम बनाकर चेकिंग की गई.इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. इतना ही नहीं दूरदराज से दर्शन करने आ रहे दर्शनार्थियों का सामान भी चेक किया गया. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे द्वारा संदिग्ध लोगों की निगरानी रखी जा रही है. श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के प्रवेश द्वार गेट नंबर 1, आवासीय द्वार गेट नंबर 2 और गोविंद नगर निकासी गेट नंबर 3 पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.