मथुरा:लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और अन्य धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा व्यवस्था में पहले से तैनात सुरक्षाबलों को पूरी तरह से सजग और सतर्क कर दिया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है, और उसके आसपास आने-जाने वाले व्यक्तियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है. यहां के सभी होटल, गेस्ट हाउस, ढाबा, धर्मशालाओं में सघनता से चेकिंग की जा रही है.
एसपी सुरक्षा आनंद कुमार ने बताया कि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण से ही निर्धारित है, उसके अनुसार ड्रिल और कार्रवाई की जाती है. विशेष रूप से मंदिर के आसपास बने होटल, ढाबा, गेस्ट हाउस आदि की सघनता से चेकिंग की गई है. इसमें इंटेलिजेंस यूनिट, बीडी स्क्वाड, कमांडो फोर्स सभी उपस्थित रहे. सभी की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखी जा रही है. अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है या फिर कोई लावारिस सामान दिखाई देता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी और की भी जा रही है.