मथुरा:24 अगस्त की रात मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 के पास एक महिला अपने सात महिने के बच्चे के साथ सो रही थी. इसी दौरान उसका 7 माह का बच्चा चोरी कर लिया गया. बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. चोरी हुआ बच्चा फिरोजाबाद की एक भाजपा पार्षद के घर से बरामद हुआ था. वहीं, जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए बच्चा चोरी गिरोह के 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया था. महिला जिले के फरह क्षेत्र की रहने वाली है.
बच्चे का सौदा एक लाख 85 हजार में हुआ था. घटना के बाद से ही जीआरपी पुलिस द्वारा मथुरा स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. जीआरपी एसपी की माने तो घटना के बाद से ही सीसीटीवी कैमरे से और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर स्टेशन पर विशेषसतर्कता बरती जा रही है. चिन्हित अपराधियों की फोटो सभी सुरक्षाकर्मियों के व्हाट्सएप पर हैं ताकि घटना करने से पहले ही आरोपियों को दबोचा जा सके. इसके साथ ही ठंड में यात्रियों के साथ बढ़ने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए भी जीआरपी ने खाका तैयार किया है.
जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि स्टेशन से जो बच्चे चोरी की घटनाएं होती हैं. हमारी टीमें लगातार काम कर रही है. जितने भी रेलवे स्टेशन है उन सबके प्लेटफॉर्म पर अलग से स्पेशल सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है.