मथुरा: 28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंच रहे हैं. लिहाजा राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. राष्ट्रपति वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वृंदावन पहुंच रहे हैं.
मथुरा में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में 28 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इस वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसएसपी ने तैयारियों का जायजा लिया.
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में ब्लड यूनिट का उद्घाटन
वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया. जिला प्रशासन का कहना है कि वृंदावन में उस दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. अपने इस दौरे पर राष्ट्रपति रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के उद्घाटन के बाद बांके बिहारी मंदिर के दर्शन भी करेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. वृंदावन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक