मथुरा:6 दिसंबर 1992 बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरतें हुए हैं. जिलाधिकारी ने जनपद में धारा 144 सतर्कता के साथ लागू करने के निर्देश दिए है. शहर से लेकर देहात में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने 6 दिसंबर को विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. जिला प्रशासन ने संगठन के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद किए गए.
जनपद में धारा 144 लागू:जिलाधिकारी ने जनपद में धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. शहर से लेकर देहात क्षेत्र में भी पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. तो वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास इलाकों में खुफिया विभाग की टीम के द्वारा तलाशी अभियान भी जारी है.
सामाजिक संगठन का ऐलान:अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने पहले ही 6 दिसंबर को विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कई पदाधिकारी को नजरबंद किया है. तो वहीं, कईयों को हिरासत में भी लिया गया है. क्योंकि अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयश्री बोस ने 15 दिन पूर्व जनपद के श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर के विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ करने की घोषणा की थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी सतर्कता बढ़ाते हुए मंदिर परिसर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.
मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा:श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 1 2 3 पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परिसर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे के साथ खुफिया विभाग की टीम और जवान तैनात किए गए है. मंदिर परिसर के पास बने होटल, ढाबे व धर्मशाला में डॉग स्क्वायड की टीम सघनता से प्रतिदिन चेकिंग कर रही है. मंदिर में आवाजाही करने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की सघनता से चेकिंग हो रही है. तो वही मंदिर के कंट्रोल रूम परिसर में बैठकर अधिकारी निगरानी कर रहे हैं.
6 दिसंबर की बरसी:6 दिसंबर 1992 अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस बरसी को लेकर प्रदेश से लेकर देश भर में सामाजिक संगठन शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मथुरा जनपद में सामाजिक संगठन विश्व हिंदू परिषद शिवसेना ने शौर्य दिवस मनाने का ऐलान किया गया है. तो वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन द्वारा विवादित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट के मोड पर है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया जनपद में धारा 144 लागू करने के साथी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी कैमरे से लेकर खुफिया विभाग की टीम और होटल धर्मशाला ढाबा में प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है. किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. मथुरा शांतिप्रिय और सौहार्द की नगरी रही है. यहां हमेशा दिवाली होली हो या ईद सब मिलकर मनाते चले आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:मथुरा की मीना मस्जिद विवाद में कोर्ट में पेश की गईं दलीलें, अगली सुनवाई 12 जनवरी को