मथुरा: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 का द्वितीय शाही स्नान मंगलवार को प्रारंभ हो गया, जिसमें शाही स्नान से पूर्व प्रात काल के समय तीनों अनी अखाड़ा द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे. शोभा यात्रा का शुभारंभ देवरहा बाबा मुख्य मार्ग से होकर नगर भ्रमण करते हुए शाही स्नान घाट पर पर जाकर समाप्त हुई. जहां सभी संतों ने एक साथ मिलकर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई और द्वितीय शाही स्नान को सफल बनाया.
वृंदावन कुंभ 2021: द्वितीय शाही स्नान की धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा - vrindavan kumbh mela
मथुरा में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 का द्वितीय शाही स्नान मंगलवार को प्रारंभ हो गया. शाही स्नान से पहले भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे.
शोभा यात्रा में साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर मौजूद रहे
कुंभ मेले का आगाज होते ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है .जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में घूमने आ रहे हैं साथ ही यमुना महारानी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं .आपको बताते चलें कि मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान है, जिसमें सभी संत नगर में शोभा यात्रा करते हैं. साथ ही उसके बाद यमुना में आस्था की डुबकी लगाते हैं, जिसके बाद सभी श्रद्धालु यमुना जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं और पुण्य कमाते हैं.