उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दूसरे दिन मथुरा में ऐसा रहा माहौल.. - पुलिस ने करवाया उठक-बैठक

यूपी के मथुरा में लॉकडाउन के दूसरे दिन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कुछ दुकानों के खुलने की सूचना मिली थी, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को बंद करा दिया. वहीं फालतू सड़क पर निकलने वालों से पुलिस ने उठक-बैठक भी करवाई.

second day of lockdown in mathura
डिप्स मारते युवक.

By

Published : Mar 27, 2020, 7:16 AM IST

मथुराः कोरोना वायरस ने दुनिया भर में पैर पसार लिए हैं आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लॉकडाउन के दूसरे दिन जनपद में मिश्रित घनी आबादी इलाकों में दुकानें खुली तो जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुकानें बंद कराई. प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने घरों में सुरक्षित रहें नहीं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर के डींग गेट चौराहे पर पुलिस कर्मियों ने युवकों से उठक बैठक भी करवाई.

पुलिस ने बेवजह घूमने वालों से कारवाई उठक-बैठक
जांच के दौरान कुछ दुकानों पर भीड़ दिखाई दी. डीएम ने खुद जाकर लोगों को समझाया कि दुकान पर भी दूरी बनाकर खड़ें हों. अनावश्यक घर से नहीं निकलें जब बहुत जरुरी हो तभी घर से निकलें बच्चों को लेकर बाहर नहीं आएं. डीएम ने कहा कि निर्धारित समय में ही दुकान खोलें अन्यथा दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस फालतू घूम रहे युवकों से उठक-बैठक तो कहीं डिप्स मरवाते दिखी.

सुधरे नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि जनपद में पूरी तरह से लॉकडाउन बना हुआ है. सूचना आई थी कि शहर में कुछ दुकानें खुली हैं उन्हें तत्काल जाकर बंद करा दिया गया और लोगों को अलाउंस द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि आप अपने घर में सुरक्षित रहें. रोजमर्रा की चीजों को खरीदने का जो समय निर्धारित किया गया है उसी में आप दुकान पर जाकर सामान खरीदें और भीड़ न लगाएं नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details