उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: एसडीएम ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण, एक डीलर पर हुई कार्रवाई

यूपी के मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत उपजिलाधिकारी ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं से बात की कि राशन डीलर किस प्रकार राशन दे रहे हैं. इसके साथ ही एक राशन डीलर की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी ने राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई भी की.

एसडीएम ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण.
एसडीएम ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण.

By

Published : May 5, 2020, 11:00 PM IST

मथुरा: लॉकडाउन में गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से राशन दिया जा रहा है. ऐसे में कुछ राशन डीलर ऐसे हैं जो मनमानी कर अपने हिसाब से लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं. सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए राशन डीलर अपने मुनाफे के चलते लोगों का राशन डकार रहे हैं. उपजिलाधिकारी महावन ने राशन डीलरों पर कार्रवाई की है.

उप जिलाधिकारी जग प्रवेश ने बताया गया कि मंगलवार को मैंने महावन क्षेत्र केराशन की दुकानों का निरीक्षण किया. मौके पर यह सुनिश्चित कराया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का सही प्रकार से पालन हो. दुकान पर सैनिटाइजर मिले हैं और उपभोक्ताओं से राशन डीलरों के बारे में बात की गई तो उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर सही कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा एक राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. भविष्य में भी जितने भी राशन डीलर हैं, जो किसी भी प्रकार की अनियमितताएं या गड़बड़ी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: बॉर्डर पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद ही घर जा सकेंगे मजदूर

वहीं राशन डीलरों को उपजिलाधिकारी ने हिदायत दी कि भविष्य में अगर किसी भी प्रकार की किसी भी राशन डीलर ने अनियमितताएं की या गड़बड़ी की तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details