उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: खाई में गिरी एसडीएम की गाड़ी, बाल बाल बचे चालक और गनर - एसडीएम की गाड़ी पलटी

यूपी के मथुरी जिले में छाता के एसडीएम की गाड़ी खाई में पलट गई. हादसे के समय गाड़ी में चालक और गनर मौजूद थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

खाई में गिरी एसडीएम की गाड़ी
खाई में गिरी एसडीएम की गाड़ी

By

Published : Jan 25, 2021, 2:04 PM IST

मथुरा:कान्हा की नगरी में सर्दी का सितम जारी है. घने कोहरे के चलते हर रोज कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. सोमवार की सुबह तड़के उप जिलाधिकारी की गाड़ी कोसी से मथुरा की ओर जा रही थी. घने कोहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर तीस फीट नीचे खाई में जा गिरी. गाड़ी में सवार चालक और गनर चोटिल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से चालक और गनर को बाहर निकलवाया गया.

खाई में गिरी एसडीएम की गाड़ी
उप जिलाधिकारी की गाड़ी खाई में गिरी
आगरा दिल्ली राजमार्ग राधा वैली के सामने उप जिलाधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी. घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है. गाड़ी में चालक और गनर सवार थे. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

देर रात वर्कशॉप जा रही थी गाड़ी
छाता तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद की सरकारी गाड़ी कोसी से मथुरा की ओर जा रही थी. गाड़ी सवार चालक और गनर मौजूद थे. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर घना कोहरा होने के कारण सरकारी गाड़ी खाई में जा गिरी.गाड़ी चालक श्याम सिंह ने बताया कि देर रात कोसी से मथुरा की ओर जा रहे थे. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर कोहरा अधिक होने के कारण सड़क दिखाई नहीं दी. गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है .पुलिस को सूचना दी गई है. मौके पर क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details