उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः निगम कर्मी के संक्रमित मिलने पर सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग शुरू

यूपी के मथुरा जिले में निगम कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद निगम कर्मियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. अब निगम कार्यालय में प्रवेश से पहले स्क्रीनिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.

 निगम कर्मियों की स्क्रीनिंग
निगम कर्मियों की स्क्रीनिंग

By

Published : Jun 12, 2020, 10:33 PM IST

मथुराः जिले में निगम कार्यालय में कार्यरत निगम कर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं मथुरा निगम कार्यालय में आने जाने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा वृंदावन निगम कार्यालय में एतिहात बरतना शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय में बाहरी लोगों को आवागमन बंद करने के साथ कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

दरअसल, नगर निगम मथुरा वृंदावन के कार्यालय में मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था. जिसमें निगम कर्मी द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारी आदि को नाश्ता परोसा गया था. जिसके बाद गुरुवार को कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया और उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए.

इसके साथ ही वृंदावन में स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय में भी कोरोनावायरस की दहशत देखने को मिली. कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई और सारे गेटों को बंद कर मुख्य द्वार पर स्क्रीनिंग के बाद ही किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जैसा कि आप लोग देख रहे हैं कि मथुरा में इस समय कोरोनावायरस के काफी पॉजिटिव केस आ रहे हैं. इसकी वजह से एतिहात के तौर पर नगर निगम मथुरा वृंदावन के जोनल कार्यालय में स्क्रीनिंग कराई जा रही है, ताकि किसी को अगर संक्रमण के लक्षण हो तो उसकी जानकारी मिल सके और उसका समय से उपचार कराया जा सके. इससे अन्य लोगों का भी बचाव किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details