उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: स्काउट-गाइड तन मन धन से कर रहे जरूरतमंदों की सेवा - agra mandal

लॉकडाउन में यूपी के मथुरा में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड आगरा मंडल के छात्र अपने निजी खर्चे पर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. रोजाना इनकी ओर से 500 लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है. यह सभी युवा खुद अपने हाथों से रोज खाना तैयार करते हैं.

scout and guide students
स्काउट एंड गाइड छात्र

By

Published : Apr 25, 2020, 7:16 AM IST

मथुरा: लॉकडाउन में गरीब, असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, साधु संत, समाज सेवी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. मथुरा में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड आगरा मंडल के छात्र अपने निजी खर्चे पर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं.

स्काउट एंड गाइड छात्र बांट रहे खाने के पैकेट

छात्रों की ओर से इस आपदा में गरीबों को भोजन वितरित किया जा रहा है. पूरी यूनिट अपने निजी खर्चे से गरीबों का भरण पोषण कर रही है. इतना ही नहीं यह सभी युवा खुद अपने हाथों से रोज खाना तैयार करते हैं. उसके बाद इसको जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जा जाकर अपने हाथों से गरीब असहाय मज़दूर वर्ग के लोगों में वितरित करते हैं. रोजाना इनकी ओर से 500 लोगों को भोजन वितरित किया जाता है. ऐसी आपदा की घड़ी में यह युवा दिन रात मेहनत कर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं.

पूरा विश्व जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. यह जानलेवा वायरस भारत में भी पैर पसार चुका है. जिसके चलते भारत सरकार की ओर से इसके फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को और बढ़ा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details