मथुरा: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जनपद में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. रतनलाल फूल कटोरी हाई सेकेंडरी स्कूल में अस्थाई जेल की व्यवस्था की गई है.
मथुरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ेगा मंहगा, स्कूल को बनाया अस्थाई जेल - मथुरा प्रशासन समाचार
यूपी के मथुरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल में अस्थाई जेल बनाया है.
रतनलाल फूल कटोरी हायर सेकेंडरी स्कूल
स्कूल कर्मचारी अभय मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्कूल में अस्थाई जेल बनाई है. कल अधिकारियों द्वारा अस्थाई जेल का निरीक्षण किया गया. जनपद में लॉक डाउन का जो व्यक्ति पालन नहीं करेंगे, जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें अस्थाई जेल में बंद कर देंगे.