मथुरा : बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छाता तहसील के चोमुहा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया रखा था. स्कूल की छुट्टी करवाकर मासूम बच्चों को बीजेपी के झंडे और टोपियां देकर कुर्सी पर बिठाया गया था.
मथुरा: बीजेपी की चुनावी सभा में भीड़ जुटाने को बुलाए गए स्कूली बच्चे
जिले में भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी की चुनावी जनसभा में अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला . बता दें कि हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने भीड़ दिखाने के लिए बच्चों का रेला लगा दिया गया.
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह की छाता तहसील में चुनावी सभा रखी गई थी. राजनाथ सिंह आने से कुछ समय पहले ही भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया और इस दौरान करीब 400, 500 स्कूली बच्चों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टोपियां और झंडे दिए.
इस पूरे मामले को लेकर जब स्कूली बच्चों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल ने कहा कि मोदी जी आ रहे हैं, इसलिए स्कूल की छुट्टी की जा रही है.