मथुरा: जिले के गोवर्धन मुकुट मुखारविंद मंदिर को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. एसआईटी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया है. एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करने के आदेश मिल गए. वहीं मंदिर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी सहित 12 लोगों पर जिले के गोवर्धन थाने में पहले ही मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है.
गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग में स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर की दान पेटिका से करोड़ों के घोटोले की गूंज अब लखनऊ तक पहुंचने लगी है. एसआईटी टीम ने अपनी जांच पूरी करने के बाद लखनऊ में मंदिर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल आरोप है कि मंदिर के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने मंदिर में फूल बंगला सजवाने के नाम पर और जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में करोड़ों का गबन किया है.