उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Presidential Election 2022: प्रणब मुखर्जी समेत कई पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव लड़ चुके सतीश शर्मा पांचवीं बार ताल ठोकने को तैयार - presidential election voting

मथुरा से सतीश चंद्र शर्मा पांचवी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतर रहे हैं. वह प्रणब मुखर्जी समेत कई पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Etv bharat
यह बोले सतीश चंद शर्मा.

By

Published : Jun 23, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 5:43 PM IST

मथुराः देश के राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में धर्मनगरी मथुरा से सतीश चंद शर्मा फिर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वह इससे पहले देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. वह पांचवीं बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे. वह दो बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

होली गेट के पास रहने वाले सतीश चंद शर्मा (60) राष्ट्रपति पद के लिए आवेदन पत्र खरीद लाए हैं. उनका कहना है कि वह जल्द ही नामांकन कराएंगे. सतीश चंद शर्मा मथुरा लोकसभा सीट से दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2004 में वह कांग्रेस नेता कुंवर मानवेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे. 2014 में वह बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ लड़े थे. दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यह बोले सतीश चंद शर्मा.

सतीश चंद शर्मा पिछले कई वर्षों से साइकिल से भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए आर यूएनओ में भारत को वीटो पावर मिलनी चाहिए ताकि कोई भी पड़ोसी देश भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके.

उन्होंने बताया कि चार सेट में प्रपत्र खरीदे हैं. मथुरा से दिल्ली तक साइकिल से लोगों को जागरूक करते हुए गए थे. शैक्षिक योग्यता एमकॉम और एलएलबी है. उनका कहना है भारत को UNO में वीटो पावर जरूर मिलनी चाहिए ताकि कोई भी दुश्मन देश आंख उठा कर न देख सके. उन्होंने बताया कि 28 जून को तीन सेट जमा करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 23, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details