मथुरा : फरह थाना क्षेत्र के गांव परखम में पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान प्रत्याशी के पति और उसके समर्थक साड़ियां बाट रहे थे. जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी साड़ियों को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है . पुलिस के अनुसार इस तरह का कृत्य जो भी व्यक्ति करेगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :दवा दुकानदार बना डॉक्टर और हो गई मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
‘चुनाव में धनबल का प्रयोग नहीं होने देगी पुलिस’
क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को थाना फरह पुलिस ने गांव परखम में एक व्यक्ति चिरौंजी लाल जिनकी पत्नी वहां प्रधान प्रत्याशी हैं, को पकड़ा है. उनके द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए साड़ियों का वितरण किया जा रहा था . पुलिस ने सभी साड़ियां जब्त कर ली हैं. साथ ही अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराना है. किसी भी प्रकार से कोई भी व्यक्ति यदि धनबल या अन्य किसी तरह से वोटरों को लुभाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.