मथुरा: आयोजकों ने प्रार्थना पत्र देकर रद्द कराया सपना चौधरी का कार्यक्रम - मथुरा न्यूज
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का तीन फरवरी को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. दरअसल, साधु-संतों ने चेतावनी दी गई थी कि किसी भी हालत में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा.
मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था, लेकिन कार्यक्रम को लेकर साधु-संतों में भारी रोष व्याप्त था, जिसके चलते साधु-संतों द्वारा प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कार्यक्रम रद्द कराने की मांग की गई थी. साधु-संतों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि किसी भी हालत में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद स्वयं आयोजकों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर खुद ही सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द करा दिया गया.