उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आयोजकों ने प्रार्थना पत्र देकर रद्द कराया सपना चौधरी का कार्यक्रम - मथुरा न्यूज

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का तीन फरवरी को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. दरअसल, साधु-संतों ने चेतावनी दी गई थी कि किसी भी हालत में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा.

etv bharat
मथुरा में सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द.

By

Published : Feb 4, 2020, 7:46 AM IST

मथुरा:हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था, लेकिन कार्यक्रम को लेकर साधु-संतों में भारी रोष व्याप्त था, जिसके चलते साधु-संतों द्वारा प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कार्यक्रम रद्द कराने की मांग की गई थी. साधु-संतों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि किसी भी हालत में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद स्वयं आयोजकों द्वारा प्रार्थना पत्र देकर खुद ही सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द करा दिया गया.

मथुरा में सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द.
दरअसल, हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का मथुरा में कार्यक्रम होने की बात जब भी शुरू हुई है तब साधु-संतों द्वारा कार्यक्रम का विरोध किया गया. इसी क्रम में सपना चौधरी का सोमवार को हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतोहा गांव में कार्यक्रम था, जिसका साधु-संत विरोध कर रहे थे. साधु-संतों द्वारा प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर कार्यक्रम रद्द कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई थी कि किसी भी हालत में सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा. वहीं आयोजकों द्वारा सपना चौधरी के कार्यक्रम की टिकटें भी बेच दी गई थीं, लेकिन साधु-संतों का विरोध देखते हुए स्वयं आयोजकों द्वारा ही प्रार्थना पत्र देकर सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द करा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details