उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में नहीं थम रहा बेनामी शांति आश्रम का विवाद, संत समाज ने की बैठक

यूपी के मथुरा में मोती झील स्थित बेनामी शांति आश्रम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी संबंध में शुक्रवार को संत समाज ने बैठक कर आश्रम की संपत्ति को बचाने के मुद्दे पर चर्चा की..

मथुरा समाचार.
बैठक.

By

Published : Jun 13, 2020, 4:48 AM IST

मथुरा:जनपद में वृंदावन में मोती झील स्थित बेनामी शांति आश्रम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर शुक्रवार को संत समाज ने बैठक कर आश्रम की संपत्ति को बचाने के मुद्दे पर चर्चा की. इस बैठक में जिला प्रशासन को पूरे प्रकरण से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. वहीं संत समाज ने बेनामी शांति आश्रम पर अवैध कब्जे का प्रयास एवं नवनियुक्त महंत रामेश्वरानंद महाराज को जान से मारने की धमकियां मिलने की घटना पर रोष व्यक्त किया.

वृंदावन में बेनामी शांति आश्रम पर दो पक्षों में आश्रम पर अपना-अपना स्वामित्व बताते हुए विवाद चल रहा है. महंत रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि दबंगों लगातार आश्रम पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए वो लोग आए दिन जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. साथ ही कई संतों के ऊपर हमला करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके संबंध में पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद भी दबंग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही आश्रम पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि अगर मेरी हत्या हो जाती है तो इसके जिम्मेदार आश्रम पर कब्जा रखने की नियत रखने वाले दबंग ही होंगे.

बैठक में निर्णय लिया गया है कि संतों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में जल्द ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details