उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

16 फरवरी से शुरू होगा कुंभ मेला, संन्यासी नहीं लगा पाएंगे शिविर

धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेला लगने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरीशंकर ने बताया कि यहां पर संन्यासी अपना कैंप नहीं लगा सकते. कैंप केवल वैष्णव ही लगाएंगे.

kumbh mela vrindavan
वृंदावन कुंभ मेला.

By

Published : Jan 28, 2021, 8:09 PM IST

मथुरा :धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से लगने वाले कुंभ मेले में संन्यासियों के शिविर लगने और न लगने को लेकर जोर पकड़ रहीं चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को कुम्भ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संत-महात्मा जब कुंभ मेला स्थल पहुंचे तो यहां भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरीशंकर नागा ने कहा कि संन्यासी यहां शिविर नहीं लगा सकते हैं. साथ ही बताया कि वैष्णवों के सभी अखाड़े, खालसा एवं सम्प्रदायों के संत महात्माओं को शिविर लगाने के लिए जल्द ही भू-आवंटन किया जाएगा.

महंत हरीशंकर नागा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ मेला में वैष्णवों के 18 अखाड़े हैं. 18 अखाड़े मिलकर तीन अनी नियुक्त करते हैं. 18 अखाड़े तीन अनी आएंगे. सारे खालसा आएंगे. तेरह भाई त्यागी खालसा है, वह आएंगे. चतुर संप्रदाय आएंगे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यहां के अखाड़े के लिए जो इंस्पेक्टर बनाए गए हैं संजीव दुबे जी, उनका कार्यकाल पहले भी काफी अच्छा रहा था, अभी भी काफी अच्छा है. वह पूरी व्यवस्था यहां देख रहे हैं. यहां जो सबसे अच्छा कार्य चल रहा है, वह पुलिस प्रशासन का है.

महंत हरीशंकर ने बताया कि यहां पर कोई भी आ सकता है. यहां संन्यासी भी आएंगे, लेकिन वे अपना कैंप नहीं लगा सकते. कैंप यहां पर केवल वैष्णवों के ही रहेंगे. वह यहां आ सकते हैं, घूम सकते हैं.

पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्ट साधु संत।
धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से आरंभ होने जा रहे कुंभ मेला को लेकर शासन प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जो पहले लगातार साधु-संतों द्वारा प्रशासन की तैयारियों को लेकर विरोध किया जा रहा था, वह थमता नजर आ रहा है. साधु-संत पुलिस प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details