उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में दिग्विजय सिंह की नो एंट्री: संजीव बालियान - मथुरा पहुंचे संजीव बालियान

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पहुंचे. यहां वह किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए.

संजीव बालियान
संजीव बालियान ने दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बयान.

By

Published : Mar 12, 2020, 6:42 PM IST

मथुरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में किसानों की दोगनी आय को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंचे. इस मौके पर संजीव बालियान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बीजेपी सुरक्षित स्थान है.

संजीव बालियान ने दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बयान.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए संजीव बालियान ने कहा कि किसानों की दोगनी आए को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया है, उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मथुरा पहुंचा हूं. वहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में मचे घमासान को लेकर संजीव बालियान ने कहा कि राजनीति में कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव होना जरूरी है. दिग्विजय सिंह को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह के मामले हैं, वह सभी आ जाएंगे, लेकिन दिग्विजय सिंह की बीजेपी में नो एंट्री रहेगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट एशिया में बेस्ट, मिला अवॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details