उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: समाधान दिवस में नाली निकासी और जलभराव की समस्या रही प्रमुख - जल निकासी की समस्या

यूपी के मथुरा में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर बाजार थाना क्षेत्र के तहसील सभागार में किया गया, जहां सबसे अधिक नाली निकासी और जलभराव की शिकायतें आईं.

फरियादियों की समस्याएं सुनते अधिकारी.

By

Published : Aug 7, 2019, 10:23 AM IST

मथुरा:अगस्त माह के पहले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर बाजार थाना क्षेत्र के तहसील सभागार में किया गया. दो बजे तक कुल 40 शिकायतें आईं, जिनमें से कुछ शिकायतों को छोड़कर सभी शिकायतें नाली-निकासी और जलभराव से संबंधित थी. वहीं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. बाकी को एक हफ्ते का समय देकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए.

जानकारी देते एसडीएम सदर.
नाली-निकासी और जलभराव रहा शिकायतों का केन्द्र:मंगलवार को अगस्त माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस सदर बाजार थाना क्षेत्र के तहसील सभागार में लगाया गया. बारिश का मौसम होने के कारण ज्यादातर समस्याएं नाली-निकासी और जलभराव को लेकर थीं. वहीं कुछ शिकायतें खेतों में बारिश के कारण भर रहे पानी की निकासी को लेकर थीं, जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तो वहीं कुछ शिकायतों को अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर निपटाने के आदेश दिए गए.

बारिश का मौसम होने के कारण सबसे अधिक शिकायतें नाली निकासी और जलभराव से संबंधित आई हैं.
-क्रांति शेखर,एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details