उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मथुरा: कोरोना जांच के लिए 13 पुलिस कर्मियों के सैंपल भेजे गए

By

Published : May 30, 2020, 5:02 PM IST

यूपी के मथुरा में कोविड-19 संक्रमित आरोपी के संपर्क में आए प्रभारी निरीक्षक सहित 13 पुलिस कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. एहतियात के तौर पर सभी पुलिसकर्मियों को थाने में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

mathura news
पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए.

मथुरा:कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक सहित 13 पुलिस कर्मियों को थाने में ही स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया है. जिसके बाद शनिवार को सभी पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

कोरोना पॉजिटिव आरोपी के संपर्क में आए 13 पुलिसकर्मी.

अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंची पुलिस और नगर निगम टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस 25 मई को गिरफ्तार कर सदर बाजार थाने लेकर पहुंची थी. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए.

अस्थाई जेल में आरोपी की रिपोर्ट कोविड-19 संक्रमित आने से हड़कंप मच गया. लिहाजा उसके सीधे संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details