उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में कानून व्यवस्था की बदहाली में भाजपाई

मथुरा में धारा 144 लागू होते हुए भी भाजपा नेता एसके शर्मा द्वारा एक आयोजन कर मांट विधानसभा के 20 हजार युवाओं को जैकेट और 1 हजार क्रिकेट और वॉलीबॉल किट बांटी गई, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की अभूतपूर्व बदहाली की जड़ में अनियंत्रित भाजपाई ही है'.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Dec 6, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 8:18 AM IST

मथुरा:अयोध्या के विवादित ढांचे की बरसी को लेकर प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर रखी है. सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. लेकिन धारा 144 लागू होते हुए भी भाजपा नेता एसके शर्मा द्वारा एक आयोजन कर मांट विधानसभा के 20 हजार युवाओं को जैकेट और 1 हजार क्रिकेट और वॉलीबॉल किट बांटी गई, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की अभूतपूर्व बदहाली की जड़ में अनियंत्रित भाजपा ही है.




क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार को बिरला मंदिर स्थित एसकेएस ग्रांड पैलेस में भाजपा नेता एसके शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया. जिसमें जनपद मथुरा की मांट विधानसभा के लगभग 20 हजार युवाओं को जैकेट और 1 हजार क्रिकेट वॉलीबॉल किट बांटी गई. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मथुरा में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी, भाजपा नेता का आयोजन बताता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की अभूतपूर्व बदहाली की जड़ में अनियंत्रित भाजपा ही है. सरकार बताए कि अब इस भाजपाई अराजकता का संज्ञान कौन लेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट

यह भी पढ़ें- आज से शुरू होगा प्रियंका गांधी की बैठकों का सिलसिला, मौजूद रहेंगे बड़े नेता

मथुरा में धारा 144 लागू

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
जनपद मथुरा में भाजपा नेता एसके शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर युवकों को जैकेट और क्रिकेट वॉलीबॉल किट बांटने के दौरान एकत्रित हुई भीड़ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मथुरा में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी भाजपा नेता का आयोजन बताता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की अभूतपूर्व बदहाली की जड़ में अनियंत्रित भाजपा ही है. सरकार बताए कि अब इस भाजपाई अराजकता का संज्ञान कौन लेगा. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें युवाओं की भारी भीड़ एकत्रित है और भगदड़ का माहौल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 6, 2021, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details