उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं से प्रेरणा लेकर अपराधी कर रहे अपराध-लोकमणि जादौन - उन्नाव रेपकांड

उत्तर प्रदेश के मथुरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव रेपकांड को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे बैठकर एक शोक सभा आयोजित की.

etv bharat
शोक सभा का आयोजन

By

Published : Dec 9, 2019, 2:23 AM IST

मथुरा: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे बैठकर उन्नाव रेपकांड को लेकर शोक सभा आयोजित की.

मामले की जानकारी देते समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लोकमणि जादौन.

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन ने कहा कि उन्नाव में हमारी बच्ची के साथ जघन्य घटना घटी. बच्ची के साथ रेप कर उसे जला दिया गया. सबूत मिटाने की कोशिश की गई. यह आजकल के गुंडातत्व हैं. वे बीजेपी के पुराने नेताओं से प्रेरित हैं. जिलाअध्यक्ष ने कहा कि गोधरा कांड ले लीजिए. वहां के सारे सबूत मिटाए गए. मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान की सरकार में व्यापम घोटाले के सारे सबूत मिटाए गए.

इसे भी पढ़ें -उन्नाव कांड: एसपी ने की कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत दो दारोगा और चार सिपाही हुए निलंबित

जिलाअध्यक्ष ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी की ओर से मांग कर रहा हूं कि इस फूल सी बच्ची के साथ जो घटना घटी, उसके बाद बच्ची के परिवार को सरकार सुरक्षा प्रदान करें और परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details