मथुरा: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के नीचे बैठकर उन्नाव रेपकांड को लेकर शोक सभा आयोजित की.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन ने कहा कि उन्नाव में हमारी बच्ची के साथ जघन्य घटना घटी. बच्ची के साथ रेप कर उसे जला दिया गया. सबूत मिटाने की कोशिश की गई. यह आजकल के गुंडातत्व हैं. वे बीजेपी के पुराने नेताओं से प्रेरित हैं. जिलाअध्यक्ष ने कहा कि गोधरा कांड ले लीजिए. वहां के सारे सबूत मिटाए गए. मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान की सरकार में व्यापम घोटाले के सारे सबूत मिटाए गए.