उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सपा ने जिला प्रशासन से की भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग - मथुरा समाचार

मथुरा में 10 जून को भाजपा द्वारा मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी. वहीं अब सपा ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

bjp leaders violating social distancing
शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम कार्यालय पर आयोजित किया गया

By

Published : Jun 13, 2020, 5:06 AM IST

मथुरा:जिले में वृंदावन कार्यालय पर 10 जून को भाजपा ने मनोनीत पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश और मथुरा के महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु के अलावा कई अधिकारी और सैकड़ों लोग शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं थीं. इसके बाद एक निगम कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. इस निगम कर्मी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को नाश्ता परोसा गया था. मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने पर सपा के लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक ने कहा कि भाजपा के नेता और भाजपा के मेयर ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया है. कार्यक्रम में सरकार और जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना की गई है. एक तरफ जहां किसी के मरने पर अंतिम संस्कार में प्रशासन 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं दे रहा है. वहीं भाजपा के इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग जुटे. मुन्ना मलिक ने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details