उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: ईद पर सलमान की फिल्म रिलीज न होने पर फैंस हुए मायूस - सलमान के फैंस मायूस

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लॉकडाउन के कारण लोगों की ईद काफी फिकी रही. वहीं सलमान की कोई फिल्म न रिलीज होने के कारण उनके फैंस में मायूसी देखने को मिली.

closed theatre
सिनेमा घरों पर लटका ताला

By

Published : May 25, 2020, 6:29 PM IST

मथुरा: रमजान का महीना खत्म होते ही सोमवार को देश भर में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस बीच सलमान खान के फैंस काफी मायूस नजर आए. दरअसल हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होती थी, लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी के कारण कोई मूवी रिलीज नहीं हो पाई, जिसके कारण शहर के सिनेमा घरों में ताला लटका मिला.

सिनेमा घरों पर लटका ताला
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते इस बार ईद काफी फीकी रही क्योंकि बाजारों में दुकानें बंद रहीं. लोगों ने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग कर नमाज पढ़ी. इस बार सलमान खान की मूवी न रिलीज होने पर उनके फैंस काफी मायूस नजर आए. शहर के मसानी रोड स्थित रूपम सिनेमा घर, बिग सिनेमा घरों में ताले लगे हुए मिले.

सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी मूवी रिलीज करते हैं. सबसे पहले 2009 में वांटेड ईद के मौके पर रिलीज हुई और सुपर हिट रही. इसके बाद 2011 में दबंग, 2013 में बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, 2015 में बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान, 2017 में ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज हुई थीं. वहीं 2020 में सलमान की मूवी न रिलीज पर फैंस में मायूसी का माहौल रहा.

स्थानीय निवासी मुन्ना मलिक ने बताया कि ईद का पर्व काफी फीका है क्योंकि लोग वैश्विक महामारी के चलते सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं. वहीं ईद की नमाज घरों में अदा की गई. बाजारों में इस बार खरीदारी नहीं हो सकी. वहीं सलमान खान की ईद के मौके पर मूवी भी रिलीज नहीं हुई. वैश्विक महामारी के चलते सिनेमा घरों में ताले लगे हुए नजर आए, जिसके कारण लोगों को मूवी देखने को नहीं मिली.

स्थानीय निवासी अकरम कुरैशी ने बताया इस बार ईद पर सलमान खान की मूवी न होने से ईद काफी फीकी रही. घर में ईद मनाने के बाद हर साल वे लोग सलमान खान की मूवी देखने जाते थे और इंजॉय करते थे.

मुन्ना मलिक ने कहा कि ईद का त्यौहार इस बार फीका रहा. घर में ईद की नमाज अदा की गई. इस बार नए कपड़े खरीदने को भी नहीं मिले. हर साल वे लोग सलमान खान की मूवी देखने जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सलमान खान की मूवी रिलीज नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details