उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंटर ने बाइक सवार सेल्समैन को रौंदा, अस्पताल ले जाते समय मौत - टेंटी गांव के पास सड़क दुर्घटना

यूपी के मथुरा जिले में तेज रफ्तार कैंटर ने शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को रौंद दिया. गंभीर रूप से सेल्समैन की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मथुरा में सड़क हादसा.मथुरा में सड़क हादसा.
मथुरा में सड़क हादसा.

By

Published : May 23, 2021, 5:38 AM IST

मथुराःजिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की लापरवाही के चलते कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं तो वहीं कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी गांव के नजदीक शनिवार को देखने को मिला. यहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने अनियंत्रित होते हुए एक सेल्समैन को रौंद दिया. उपचार के लिए ले जाते समय सेल्समैन की रास्ते में ही मौत हो गई.

घर जा रहा था सेल्समैन
राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठान वाडा निवासी जावेद (50) सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था. वह रोजाना की तरह ठेके पर से अपना कार्य खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर के लिए आ रहा था. इसी दौरान सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेंटी गांव के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने जावेद को रौंद दिया, जिसके चलते हुए वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत में दो बरातियों की मौत

कैंटर चालक पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना को देखते ही भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जावेद को अस्पताल में भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कैंटर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details