मथुराः प्रदेश में चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अधिकारियों की टीम अलर्ट के मोड़ पर है. शहर से लेकर देहात और आगरा दिल्ली राजमार्ग यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के गोविंद नगर क्षेत्र मसानी रोड पर सेल टैक्स विभाग ने दो व्यापारियों के यहां से 178 किलो चांदी और गिलंट पकड़ी है. व्यापारी चांदी का पक्का बिल नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस माल सहित दोनों को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल सोमवार की देर रात को शहर के गोविंद नगर क्षेत्र मसानी रोड पर स्कूटी सवार दो व्यक्ति लाखों रुपये की चांदी बैग में ले जा रहे थे. तभी सेल टैक्स विभाग की टीम ने स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ की लेकिन दोनों व्यापारी चांदी का पक्का बिल नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस और सेल टैक्स विभाग की टीम दोनों व्यापारियों से पूछताछ में जुटी हुई है, आखिर या चांदी कहां से लेकर आए थे और कहां पर सप्लाई करनी थी. दोनों व्यापारी टीम को संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है और माल को जब्त कर लिया.