mathura news: बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरीडोर को साधु-संतों ने दिया समर्थन - मथुरा की न्यूज
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरीडोर को साधु-संतों ने समर्थन दिया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
मथुराःप्रदेश सरकार द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का एक और विरोध देखने को मिल रहा है, सेवायत व्यापारी एवं स्थानीय लोग लगातार सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब वृंदावन का संत समाज बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में आ गया है. शनिवार को वृंदावन के संत समाज ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन में संतों ने सेवायतों और व्यापारियों को और उनके हितों को ध्यान में रखने का भी आवाहन मुख्यमंत्री से किया. संतों का कहना है कि जिस तरह से अयोध्या और काशी के साथ ब्रज का गौरव बढ़ाने का काम किया जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री साधुवाद के पात्र हैं.
महंत फूलडोल महाराज ने बताया कि जिन दुकानदारों की यहां दुकानें हैं या जिनके घर हैं उनको बाहर जगह दी जाए और उनको उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे किसी भी वृंदावनवासी को दुख न हो .बहुत से लोग मुख्यमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं वह गलत कह रहे हैं. अपशब्द कहना गलत है.
मुख्यमंत्री जो कर रहे हैं वह भी केंद्र सरकार के निर्देश पर कर रहे हैं. हमारे द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें हमने मांग रखी है कि कॉरिडोर बनना चाहिए लेकिन जो गोस्वामी है उनको उचित मुआवजा मिलना चाहिए. यहां के जो दुकानदार हैं उनको उचित मुआवजा मिलना चाहिए और उनको बाहर उचित स्थान पर जगह देनी चाहिए. यहां के पंडा समाज का भी ध्यान रखा जाए, ब्राह्मण समाज का ध्यान रखा जाए और जिस तरह से मौलवी को पेंशन दी जाती है तो हमारे पुरोहित व ब्राह्मण समाज को भी पेंशन दी जानी चाहिए.
इस बारे सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने बताया कि आज वृंदावन की पावन भूमि पर मुख्यमंत्री जी को संबोधित वृंदावन के साधु समाज ने ज्ञापन सौंपा है. इनके द्वारा जो बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर प्रस्तावित है उसके समर्थन में इन्होंने मुख्यमंत्री जी को साधुवाद दिया है, इसके साथ ही कुछ मांगे भी रखी हैं ताकि जो वृंदावन का व्यापारी प्रभावित न हो.
ये भी पढ़ेंः Bikru Kand : 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, बहन से गले मिलकर आंखों में छलके खुशी के आंसू