उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सपना चौधरी के कार्यक्रम का साधु-संतों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यूपी के मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में 3 फरवरी को होने वाले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम को निरस्त कराने को लेकर साधु-संत कलेक्ट्रेट पहुंचे. साधु-संतों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है और कार्यक्रम निरस्त करने की मांग की.

etv bharat
सपना चौधरी के कार्यक्रम का साधु-संतों ने किया विरोध.

By

Published : Feb 3, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 1:45 PM IST

मथुरा: 3 फरवरी को जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र सतोहा गांव में हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम को निरस्त कराने के लिए वृंदावन के सैकड़ों साधु-संत आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपर जिलाधिकारी को कार्यक्रम निरस्त कराने की साधु-संतों ने मांग की और कहा कृष्ण की नगरी में हम अश्लील का डांस नहीं होने देंगे.

सपना चौधरी के कार्यक्रम का साधु-संतों ने किया विरोध.
  • हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में हरियाणा डांसर सपना चौधरी का निजी कार्यक्रम रखा गया है.
  • कार्यक्रम मे सपना चौधरी का अश्लील डांस को लेकर वृंदावन के सैकड़ों साधु-संत आज कलेक्ट्रेट पहुंच पर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
  • साधु-संतों ने कहा कि कार्यक्रम निरस्त किया जाए, अगर सैकड़ों साधु-संत सड़कों पर बैठेंगे तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि हम कृष्ण की नगरी में हरियाणा डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने देंगे, अगर कार्यक्रम में कृष्ण की लीला या गोपीयों का रास होता तो हम कार्यक्रम की अनुमति दे देते. हम अश्लील डांस नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए हमें सड़कों पर क्यों न बैठना पड़े. इसलिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है और कार्यक्रम निरस्त करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत उड़ाई लाखों की नकदी

हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम की अनुमति किस अधिकारी ने दी है. आख्या मांग कर इसकी जांच कराई जाएगी. इसको लेकर साधु-संतों ने ज्ञापन दिया है कार्यक्रम निरस्त कराने की मांग की गई है.
-सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी

Last Updated : Feb 3, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details