मथुरा: 3 फरवरी को जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र सतोहा गांव में हरियाणा डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम को निरस्त कराने के लिए वृंदावन के सैकड़ों साधु-संत आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपर जिलाधिकारी को कार्यक्रम निरस्त कराने की साधु-संतों ने मांग की और कहा कृष्ण की नगरी में हम अश्लील का डांस नहीं होने देंगे.
- हाईवे थाना क्षेत्र के सतोहा गांव में हरियाणा डांसर सपना चौधरी का निजी कार्यक्रम रखा गया है.
- कार्यक्रम मे सपना चौधरी का अश्लील डांस को लेकर वृंदावन के सैकड़ों साधु-संत आज कलेक्ट्रेट पहुंच पर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
- साधु-संतों ने कहा कि कार्यक्रम निरस्त किया जाए, अगर सैकड़ों साधु-संत सड़कों पर बैठेंगे तो इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.
महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि हम कृष्ण की नगरी में हरियाणा डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं होने देंगे, अगर कार्यक्रम में कृष्ण की लीला या गोपीयों का रास होता तो हम कार्यक्रम की अनुमति दे देते. हम अश्लील डांस नहीं होने देंगे, चाहे इसके लिए हमें सड़कों पर क्यों न बैठना पड़े. इसलिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है और कार्यक्रम निरस्त करने की मांग की है.