मथुरा : वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कोई तैयारियां न किए जाने से नाराज साधु-संत लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि अब कुछ ही समय शेष रह गया है. शासन-प्रशासन द्वारा मेला को लेकर कोई भी तैयारियां नहीं की जा रही है. इसी को लेकर शासन प्रशासन द्वारा साधुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में साधु-संतों की मांगों को सुना गया और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में कुंभ मेला की जल्द ही तैयारियां शुरू करने के लिए प्रशासन द्वारा साधु-संतों को आश्वासन दिया गया.
धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुंभ मेले का समय नजदीक आते ही संतों के साथ अब धर्माचार्य का आक्रोश तेज होता जा रहा है. साधु-संत लगातार शासन-प्रशासन पर मेला को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में सिंहपौर हनुमान मंदिर में एक बैठक की गई. जिसमें साधु-संत एवं धर्माचार्यों के साथ-साथ उप मेला अधिकारी एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह और एसपी सिटी उदय शंकर मौजूद रहे. बैठक में संत एवं धर्माचार्यों द्वारा कुम्भ मेला को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए. इसके साथ ही संत और धर्माचार्यों द्वारा कुम्भ मेला में व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.