उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कुंभ मेले को लेकर साधु-संतों के साथ हुई बैठक

धर्म नगरी मथुरा वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. कुंभ मेला आयोजन को लेकर सोमवार को प्रशासन ने साधु-संतों के साथ बैठक कर, मेला की तैयारियां जल्द से जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया.

बैठक में उपस्थित साधु-संत.
बैठक में उपस्थित साधु-संत.

By

Published : Nov 3, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:00 AM IST

मथुरा : वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कोई तैयारियां न किए जाने से नाराज साधु-संत लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. साधु संतों का कहना है कि अब कुछ ही समय शेष रह गया है. शासन-प्रशासन द्वारा मेला को लेकर कोई भी तैयारियां नहीं की जा रही है. इसी को लेकर शासन प्रशासन द्वारा साधुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में साधु-संतों की मांगों को सुना गया और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में कुंभ मेला की जल्द ही तैयारियां शुरू करने के लिए प्रशासन द्वारा साधु-संतों को आश्वासन दिया गया.

कुंभ मेले को लेकर हुई बैठक.

धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुंभ मेले का समय नजदीक आते ही संतों के साथ अब धर्माचार्य का आक्रोश तेज होता जा रहा है. साधु-संत लगातार शासन-प्रशासन पर मेला को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में सिंहपौर हनुमान मंदिर में एक बैठक की गई. जिसमें साधु-संत एवं धर्माचार्यों के साथ-साथ उप मेला अधिकारी एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह और एसपी सिटी उदय शंकर मौजूद रहे. बैठक में संत एवं धर्माचार्यों द्वारा कुम्भ मेला को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए. इसके साथ ही संत और धर्माचार्यों द्वारा कुम्भ मेला में व्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

बैठक में उपस्थित साधु-संत.

बैठक में अधिकारियों ने साधु-संतों को भरोसा दिलाया कि मेला स्थल पर संतों एवं भक्तों की सुविधा तथा सुरक्षा की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. साथ ही बताया कि बैठक में रखे गए सुझावों पर अमल कर कुम्भ मेला को भव्य एवं दिव्य बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

काफी समय से कुंभ मेला वृंदावन में लगता चला आ रहा है, जहां देश के कोने-कोने से साधु संत एकत्रित होते हैं. अब मेले में कुछ ही समय शेष रह गया है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की तैयारियां नहीं की गई हैं. प्रशासन की तैयारियां शून्य है, जिसको लेकर हमारे द्वारा प्रशासन से मेले की तैयारियों को लेकर मांग की गई है.

-फूलडोल बिहारीदास महाराज, महंत

Last Updated : Nov 3, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details