उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना लॉकडाउन: मथुरा में जरूरतमंदों का सहारा बने साधु संत - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं और साधु संत आगे आ रहे हैं. साधु संत रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को भोजन बांटे जा रहे हैं.

mathura news
जरूरतमंदों को बांटा जा रहा भोजन

By

Published : May 4, 2020, 9:28 AM IST

मथुरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए समाजसेवी, स्वयंसेवियों के साथ-साथ साधु संत भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित बांधव चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री राधे कुंज आश्रम में साधु संत रोजाना लोगों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा पेट ना सोए.

जरूरतमंदों को बांटा जा रहा भोजन

मथुरा के वृंदावन स्थित श्री राधे कुंज आश्रम के साधु संत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जा जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, भोजन वितरित कर उनकी मदद कर रहे हैं. आश्रम के बाबा मुकुंद दास ने बताया कि साधु संतों द्वारा किया जा रहा यह कार्य लॉकडाउन के शुरुआत से ही जारी है. साधु संत रोजाना जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन के पैकेट वितरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details