उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत बोले, कोर्ट में मजबूती के साथ लड़ेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केस...रखेंगे पक्ष - meeting of saints in mathura

अयोध्या के बाद मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर संतों की एक बैठक मथुरा में हुई. इसमें संतों ने तय किया कि कोर्ट में मजबूती के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साक्ष्य मजबूती के साथ पेश किए जाएंगे.

े्ि
्िु

By

Published : Jan 3, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 8:31 PM IST

मथुराः श्रीकृष्ण जन्म भूमि को लेकर मथुरा में हुई बैठक में संतों ने कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की. तय हुआ की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के जितने भी मामले कोर्ट में चल रहे हैं, सभी में मजबूती के साथ पक्ष रखा जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साक्ष्य पेश किए जाएंगे. पुराने दस्तावेज न्यायालय में पेश किए जाएंगे. भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर उसी जगह बनना चाहिए, एक इंच भी जमीन किसी को नहीं दी जाएगी.

सोमवार को कई साधु-संतों ने ज्ञानानंद महाराज के आश्रम गुरु कृपा धाम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर बैठक की. ज्ञानानंद महाराज के नेतृत्व में संतों ने एकमत होकर निर्णय लिया. कहा कि 2 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर जिला न्यायालय कोर्ट में कई मामले विचाराधीन हैं. न्यायालय में अहम सबूतों के साथ इस मामले की पैरवी करेंगे. समय आने पर जन्मभूमि मंदिर भव्य बनवाने के लिए आंदोलन भी कर सकते हैं.

संतों ने यह जानकारी दी.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो चुकी हैं. साधु-संतों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो सभी साधु-संत ब्रजवासी रिकॉर्ड तोड़ मतों से उन्हें जितवाएंगे.




ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर साधु संतों की बैठक में कई संतों ने विचार रखे. कहा गया कि न्यायालय में जो मामले विचाराधीन हैं, उनकी पैरवी में श्री कृष्ण जन्मभूमि के अहम दस्तावेज पेश किए जाएंगे. जन्मभूमि किसने तोड़ी इसके सबूत भी रखे जाएंगे ताकि वहां मंदिर बन सके. उस जमीन पर किसी का भी अधिकार नहीं है.


वादी पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उस मामले को लेकर सभी साधु-संतों ने बैठक की. तय हुआ कि जन्मभूमि मामले को लेकर कैसे न्यायालय में लड़ाई लड़नी है. आगरा के लाल किले की मस्जिद की सीढ़ियों में दबे कृष्ण भगवान के मूल विग्रह को वापस लाया जाएगा.


मनमोहन दास संत ने बताया कि मथुरा से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं और योगी जी को मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए. सभी साधु, संत और ब्रजवासी उनका स्वागत करते हैं और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतों से उन्हें जिताएंगे.

ये भी पढ़ेंः LaKhimpur Kheri Case: मंत्री अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी, 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल

राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर साधु-संतों की बैठक आश्रम में की गई थी. कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. साधु संतों ने सहमति जताते हुए कहा है कि जन्मभूमि की लड़ाई पूरी जोरदारी के साथ लड़ेंगे.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 3, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details