उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: दबंगों ने महंत से की मारपीट, संतों ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार - saints appealed to dm about violence of crooks

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्राचीन मंदिर घेदोकर के महंत के साथ गांव के महंतों ने मारपीट की. गुरुवार को शहर के सभी संत जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. डीएम ने संतों को आश्वासन दिया कि वह जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

etv bharat
डीएम कार्यालय पहुंचे संत

By

Published : Feb 6, 2020, 8:01 PM IST

मथुरा:जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन मंदिर घेदोकर में किशोरी दास जी महाराज महंत के रूप में मंदिर में लंबे समय से पूजा अर्चना करते चले आए हैं. गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन और मंदिर से लगी हुई पोखर की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से किशोरी दास महाराज जी के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी पर जिले के सभी संत जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे.

डीएम कार्यालय पहुंचे संत.

दबंगों ने महंत के साथ की मारपीट
दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन घेदोकर मंदिर बना है, जहां तालाब भी लगा हुआ है. मंदिर की देखभाल और पूजा पिछले 19 सालों से किशोरी दास जी महाराज कर रहे हैं. गांव के कुछ दबंगों ने उक्त मंदिर और बाग की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहा. महंत किशोरी दास जी महाराज ने विरोध किया तो दबंगों ने महाराज के साथ मारपीट की.

संतों ने डीएम से लगाई गुहार
घटना की जानकारी के बाद जिले भर के संतों में रोष व्याप्त है. इसके चलते जिले भर के संत एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं जिलाधिकारी ने संतों को आश्वासन दिया कि वह घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- मथुराः होली महोत्सव के लिए बरसाना में शुरू हुईं तैयारियां

इस समय पूरे देश में साधु संतों के ऊपर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. ऐसे ही किशोरी दास जी महाराज के ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया और उनको जमकर पीटा. हमने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-नवल गिरी महाराज, महामंडलेश्वर

ABOUT THE AUTHOR

...view details