मथुरा:जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन मंदिर घेदोकर में किशोरी दास जी महाराज महंत के रूप में मंदिर में लंबे समय से पूजा अर्चना करते चले आए हैं. गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन और मंदिर से लगी हुई पोखर की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से किशोरी दास महाराज जी के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी पर जिले के सभी संत जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे.
दबंगों ने महंत के साथ की मारपीट
दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन घेदोकर मंदिर बना है, जहां तालाब भी लगा हुआ है. मंदिर की देखभाल और पूजा पिछले 19 सालों से किशोरी दास जी महाराज कर रहे हैं. गांव के कुछ दबंगों ने उक्त मंदिर और बाग की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहा. महंत किशोरी दास जी महाराज ने विरोध किया तो दबंगों ने महाराज के साथ मारपीट की.