मथुरा:जिला कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में भारत सरकार ने भी इस जानलेवा वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन विस्तारित किया है. इसके चलते गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मथुरा में साधु संतों ऐसे गरीब लोगों की सहायता के लिए उन्हें भोजन वितरित कर रहे हैं. साधु-संत लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि समर्थ लोग आगे बढ़कर मजबूर लोगों की सहायता करें.
मथुरा: साधु-संत और समाजसेवी संस्थाएं भूखों को खिला रहीं खाना - lockdown news
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लॉकडाउन के बाद से मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में साधु-संत बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रहे हैं. दिन-रात जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर उनकी सहायता की जा रही है.
समाजसेवी संस्थाएं कर रही हैं मदद
चीन से निकलकर इस कोरोना वायरस ने विश्व के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है और हजारों लोगों को संक्रमित कर चुका है. इसके फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं, जिसके बाद देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने बेरोजगारी के साथ भुखमरी का भी संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में साधु-संत, स्वयंसेवी संस्थाएं और समाजसेवी भूखे लोगों को खाना खिला रहे है.
लॉक डाउन के दौरान गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मजदूर वर्ग के कई लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. वह सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं से गुहार लगा रहे हैं. इसी वजह से हम लोग उन्हें भोजन वितरित कर रहे हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.
दीपक कृष्ण शास्त्री, भागवताचार्य