मथुरा: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि नवनिर्माण मंदिर के नींव में रखी जाने वाली रजत शिला बुधवार को मथुरा पहुंची. यहां विधि विधान के साथ साधु-संतों ने रजत शिला का पूजन किया. ब्रज के प्रमुख मंदिरों में भ्रमण करने के बाद एक जुलाई को रजत शिला अयोध्या के लिए रवाना होगी.
ब्रज नगरी में हुआ रजत शिला का पूजन, एक जुलाई को अयोध्या के लिए होगी रवाना
यूपी के मथुरा जिले में धर्म रक्षा संघ ने बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर रजत शिला का विधि विधान से पूजन किया. यही रजत शिला एक जुलाई को ब्रज के सभी मंदिर भ्रमण करने के बाद अयोध्या रवाना होगी. धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि यह शिला अयोध्या राम नवनिर्माण मंदिर की नींव में रखी जाएगी.
धर्म रक्षा संघ के बैनर तले साधु-संतों ने बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर रजत शिला का विधि विधान से पूजन किया. वहीं 27 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज ने वृंदावन में रजत शिला का पहली बार पूजन किया गया था. रजत शिला ब्रज के सभी मंदिर भ्रमण करने के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगी.
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरव गौड़ ने बताया श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर रजत शिला का विधि विधान से पूजन किया गया है. ब्रज के सभी लोगों की इच्छा थी कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में मथुरा का सहयोग भी हो. इसलिए राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नित्य गोपाल दास महाराज ने फरवरी में रजत शिला का पूजन किया.