मथुरा:जैसे-जैसे राम मंदिर फैसले की घड़ी नजदीक आती जा रही है. जिले में भी साधु-संत और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में वृंदावन मार्ग स्थित राधा प्रसाद धाम में संत-महंत और समाजसेवियों ने एक बैठक की. इसके अंतर्गत अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई.
साधु संतों का कहना है कि वह कोर्ट के फैसले के साथ रहेंगे. चाहे वह मंदिर बनाने के पक्ष में हो या मंदिर न बनाने के पक्ष में. हम सभी कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. गौरतलब है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने वाला है. जिसे लकेर सरगर्मियां तेज हो चुकी है.