उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संत देवकीनंदन महाराज के यूट्यूब चैनल हैक

By

Published : May 8, 2021, 10:59 PM IST

मथुरा जिले में वृंदावन क्षेत्र के विश्वविख्यात कथावाचक संत देवकीनंदन महाराज के पांच यूट्यूब चैनल को हैक करके आपत्तिजनक कार्यक्रम प्रसारित किए गए. मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

संत देवकीनंदन महाराज
संत देवकीनंदन महाराज

मथुराः वृंदावन के विश्वविख्यात कथावाचक संत देवकीनंदन महाराज के पांच यूट्यूब चैनल को हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. साइबर क्राइम अपराध शाखा में हैकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, गूगल टीम की सहायता से तीन यूट्यूब चैनल को रिकवर कर लिया गया है. दो यूट्यूब चैनल पर फिलहाल हैकरों का कब्जा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यूट्यूब चैनल हैक

धार्मिक यूट्यूब चैनलों पर हैकर का कब्जा
आचार्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज के धार्मिक यूट्यूब चैनल को न केवल हैक किया गया बल्कि आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज धार्मिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों भक्तों के लिए सत्संग भागवत कथा प्रसारण करते हैं.

तीन यूट्यूब चैनल को किया रिकवर
आनन-फानन में हैकर द्वारा धार्मिक यूट्यूब चैनल को हैक करने की सूचना मिलते ही गूगल टीम की सहायता से तीन धार्मिक यूट्यूब चैनल श्री देवकीनंदन ठाकुर, ठाकुर जी भजन, वी एस एस सिटी लाइव यूट्यूब चैनल को हैकरों द्वारा मुक्त करा लिया गया. वहीं वी वीएसएससीटी न्यूज, बीएस मीडिया यूट्यूब चैनल पर अभी हैकरों का कब्जा है.

ये भी पढ़ेंः केटी ऑक्सीजन विस्फोट मामला : मृतकों के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

ये बोले प्रबंधक
विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने बताया शुक्रवार की देर रात अज्ञात हैकरों द्वारा धार्मिक यूट्यूब चैनल को हैक करने के बाद नाम बदलकर आपत्तिजनक कार्यक्रम लाइव दिखाए गए. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और गूगल टीम की सहायता से धार्मिक यूट्यूब चैनल को रिकवर कराया गया. तीन चैनल हैकरों से मुक्त करा लिए गए हैं, लेकिन दो चैनल फिलहाल हैकरों के कब्जे में हैं. अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम अपराध शाखा में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details