उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लापता महंत बालमुकुंद शास्त्री का मिला अधजला शव, हत्यारे को तलाश रही पुलिस - मथुरा पुलिस

यूपी के मथुरा जिले में गत 13 जून को मांट क्षेत्र के राधारानी मानसरोवर क्षेत्र में मिल अधजले साधुवेशधारी मृतक की पहचान परिजनों ने गायब महंत बालमुकुंद शास्त्री के रूप में की है. फोटो के आधार पर महंत के रूप में शिनाख्त होने के बाद अब गायब कार चालक की तलाश में जुटी है. परिजनों ने कार चालक पर महंत की हत्या का अंदेशा जताया है.

मंहत बालमुकुंद शास्त्री के शव की पहचान.

By

Published : Jul 6, 2019, 10:07 AM IST

मथुरा: 12 जून से लापता हुए अटला चुंगी क्षेत्र स्थित गोपाल बाग आश्रम के महंत ,बालमुकुंद शास्त्री प्रकरण में एक अहम खुलासा हुआ है. कोतवाली वृंदावन में पिछले दिनों मांट थाने के अंतर्गत मिले अज्ञात शव की पहचान महंत बालमुकुंद शास्त्री के रूप में हुई है. महंत के भाई ने शव की शिनाख्त की. पुलिस अभी मृतक की कार और ड्राइवर का पता लगाने में जुटी है. ऐसे में हत्या की पीछे की वजह को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

मंहत बालमुकुंद शास्त्री के शव की पहचान.

क्या है पूरा मामला

  • गोपाल बाग आश्रम के महंत बालमुकुंद शास्त्री 12 जून को लापता हो गए थे.
  • इसके बाद कई दिन तक नगर के संत व धर्माचार्यों ने उनके लापता होने का मामला जोर-शोर से उठाया.
  • संतों ने करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने के लिए महंत की हत्या किए जाने की आशंका भी जताई थी.
  • मामले का खुलासा न होने पर पुलिस को जनांदोलन करने की चेतावनी भी दी थी.
  • 13 जून को वृंदावन पुलिस ने थाना मांट क्षेत्र के लिंक रोड स्थित राधा रानी मानसरोवर रोड से एक अज्ञाक शव बरामद किया था.
  • लाश को पहचानने के लिए शुक्रवार को महंत के भाई अपने परिजनों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे.
  • शव की शिनाख्त महंत के रूप में होने से पुलिस अब उनके ड्राइवर की तालाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details