मथुरा : लॉक डाउन के चलते पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए पशुपालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते धर्म रक्षा संघ के साधु संत कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले. कैबिनेट मंत्री ने साधु संतों को आश्वासन दिया कि पशुओं के चारे की व्यवस्था करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. केवल लोगों को नियमों का पालन करते हुए पशुओं का चारा लाना होगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पशुओं के चारे की गाड़ियां रात को आएगी और सुबह खाली कर के चली जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इन चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा.
साधु संतों ने पशुओं के चारे की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री से लगाई गुहार
लॉक डाउन के चलते पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए पशुपालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते धर्म रक्षा संघ के साधु संत कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले. कैबिनेट मंत्री ने साधु संतों को आश्वासन दिया कि पशुओं के चारे की व्यवस्था करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.
कैबिनेट मंत्री ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी बात की. उन्होंने बताया कि जो भी भूसे की गाड़ियां देहात से वृंदावन, मथुरा या किसी भी जगह पर आती हैं उन पर कोई पाबंदी नहीं है. केवल उनसे हमारा एक निवेदन है कि भूसे की गाड़ियां रात्रि में आ जाएं और सुबह खाली करके लौट जाएं. इतना अनुशासन कोरोनावायरस के दौरान बनाए रखें जिससे किसी प्रकार की आपत्ति ना हो. यदि उसके बावजूद भी कोई प्रशासन का अधिकारी पुलिसवाला या कोई भी कर्मचारी रोकता है तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर तत्काल लोग अपनी बात करें और उनकी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा.