उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरा सपना है कि प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजें: साध्वी ऋतंभरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजें. उन्होंने कहा कि फैसला आते ही मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

मथुरा पहुंचे दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी .

By

Published : Nov 3, 2019, 6:35 PM IST

मथुरा:वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतंभरा के नेत्र शिविर कार्यक्रम में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीतों से लोगों का मन मोह लिया. वहीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा देश के सबसे बड़े फैसले की घड़ी आ चुकी है. लोगों को इसका इंतजार है. सत्य की विजय होगी.

जानकारी देतीं साध्वी ऋतंभरा.
मथुरा में बोलीं साध्वी ऋतंभरासाध्वी ऋतंभरा ने कहा कि सभी साधु-संतों को सरकार का पत्र मिला है, क्योंकि अयोध्या पर फैसला आने वाला है. इसी फैसले की आड़ में असामाजिक तत्व अपना काम कर लेते हैं. इसलिए हमें अपनी मर्यादा और खुशी को देखते हुए कहीं कोई माहौल खराब नहीं होने देना है.

हमें अपनी खुशी पर थोड़ा अंकुश लगाते हुए अयोध्या के फैसले को स्वीकार करना है. उन्होंने आगे कहा कि हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करना होगा.

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद



ABOUT THE AUTHOR

...view details