उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर मुद्दे पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा, 'गंदी मानसिकता का परिचय सबको मिल जाता है' - साध्वी ऋतंभरा

मथुरा के वृंदावन में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर मामले पर बोलते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि गंदे लोगों की गंदी मानसिकता का परिचय सबको मिल जाता है.

साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा

By

Published : Jun 16, 2021, 5:04 PM IST

मथुरा: राम मंदिर मामले पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बहुत सारे लोग इस देश में भ्रम पैदा करना चाहते हैं. गंदे लोगों की गंदी मानसिकता का परिचय सबको मिल जाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था हमारी जड़ों को काट रही है, किसी भी देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य तब होता है, जब उस देश की संतानें उस देश के धर्म को ना जाने. ये बातें उन्होंने वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम परिसर में व्यक्तित्व विकास शिविर में कही.

साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि मैं पूरे देश से यह निवेदन करना चाहती हूं कि भारत की पुत्रियां भारतीय संस्कारों से संपन्न होनी चाहिए. वह योद्धा हों, वीर हों और साथ ही उनमें करुणा भी हो. उन्होंने कहा कि जो हमारी वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था है, वह हमारी जड़ों से हमें काट रही है. बहुत दुर्भाग्य की बात है कि देश की संतानें अपने देश के धर्म को ना जाने. उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास शिविर में यह बताने का प्रयत्न किया गया कि भारत की जो हमारी पुत्रियां हैं, उनको अबला और असहाय न समझा जाए. कपड़े तो पहन लिए लड़कों जैसे और दिल है किसी डरी हुई हिरनी जैसा, तो वह शोभा नहीं देता. इसलिए उनमें वीरता जागे. किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों में वह सामना कर सकें. वे अच्छे-बुरे को पहचान सकें. इस दृष्टि से यहां पर व्यक्तित्व विकास शिविर चल रहा है.

राम मंदिर मुद्दे पर बोलीं साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बहुत सारे लोग हैं जो देश में भ्रम पैदा करना चाहते हैं, लेकिन झूठ के कभी पैर नहीं होते और सत्य के सूर्य को कोई अंधेरा छुपा नहीं सकता. यह सब देश के अंदर भ्रांति पैदा करने की कोशिश है, जो अच्छा नहीं है. बता दें कि व्यक्तित्व विकास शिविर में बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास समेत राष्ट्र निर्माण, भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं आध्यात्म के भावना जाग्रत करने के गुर सिखाए गए. शिविर में विभिन्न क्षेत्रों की बालिकाएं शामिल हुईं. इस दौरान उन्हें खेलकूद, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगासन भी सिखाए गए.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका का आग्रह : राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े घोटाले की जांच करवाए सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details