उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मेरे पास घर नहीं' राहुल गांधी के इस बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, आप पर भी निशाना साधा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में आईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. कहा, आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 8:59 PM IST

मथुरा में मीडिया से बात करतीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर.

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को मथुरा में थीं. यहां मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जबकि दिल्ली में कितने भ्रष्टाचार हुए हैं. संविधान में दोषियों को सजा देने का प्रावधान है लेकिन ये लोग खुद को संविधान से ऊंचा मानते हैं.

मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन आईं महिलाएं

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिले के रामलीला ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का स्थान हमेशा से ऊंचा रहा है. क्योंकि नारी ही देश का उद्धार करती है. वही परिवार के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाती है. मंच से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि शीश कट जाए पर झुकना नहीं चाहिए. मातृशक्ति को समझाते हुए कहा कि बिटिया को जब आप ससुराल भेजें तो अच्छे-अच्छे संस्कार दें ताकि अच्छी बहू बन सके, अच्छी मां बन सके और अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब से गरीब लोग भी घर बसा लेते हैं राहुल गांधी के तो इटली में हैं, भारत में भी हैं और विदेश के कई देशों में भी हैं, क्या इनको पता है कि गरीब व्यक्ति एक ही जगह घर बनाकर बस जाता है लेकिन इनके तो कई घर बसे हैं. मोदी जी के शासनकाल में सब को घर मिला है.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कानून के अंतर्गत कोई भी हो सजा का प्रावधान है लेकिन आम आदमी पार्टी को समझ में नहीं आता कि किस स्तर पर आरोप लगा रहे हैं, अगर आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्ट दिख रहे हैं तो पहले केस दर्ज कराओ. आम आदमी पार्टी में कितने नेता भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त हैं. दिल्ली वाले और देश की जनता भी जानती है लेकिन, आम आदमी पार्टी के लोगों में नैतिकता नहीं है, केवल बोलने की आदत है. आरोप बेबुनियाद लगाते रहते हैं.

मैं पूरे नौ साल तक जेल में रही
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मैं पूरे 9 वर्षों तक जेल में रही. कांग्रेस के लोगों ने मुझे गलत फंसाया था. मैं निडर हूं और डरती नहीं हूं. मैं निर्भरता के साथ काम करती हूं. मैं सत्य हूं इसीलिए बोलती हूं जो चोर हैं बहुत चिल्लाते हैं. रामचरितमानस पर जो लोग विवादित बयान दे रहे हैं, वो अधर्मी हैं. उन्हें भगवान कभी माफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi statement: 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं: राहुल गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details