मथुरा: भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को मथुरा में थीं. यहां मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जबकि दिल्ली में कितने भ्रष्टाचार हुए हैं. संविधान में दोषियों को सजा देने का प्रावधान है लेकिन ये लोग खुद को संविधान से ऊंचा मानते हैं.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिले के रामलीला ग्राउंड में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का स्थान हमेशा से ऊंचा रहा है. क्योंकि नारी ही देश का उद्धार करती है. वही परिवार के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाती है. मंच से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि शीश कट जाए पर झुकना नहीं चाहिए. मातृशक्ति को समझाते हुए कहा कि बिटिया को जब आप ससुराल भेजें तो अच्छे-अच्छे संस्कार दें ताकि अच्छी बहू बन सके, अच्छी मां बन सके और अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब से गरीब लोग भी घर बसा लेते हैं राहुल गांधी के तो इटली में हैं, भारत में भी हैं और विदेश के कई देशों में भी हैं, क्या इनको पता है कि गरीब व्यक्ति एक ही जगह घर बनाकर बस जाता है लेकिन इनके तो कई घर बसे हैं. मोदी जी के शासनकाल में सब को घर मिला है.