उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Swami Prasad Maurya के बयान पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं, ऐसे विधर्मियों को सनातन शक्ति का आभास नहीं - Mathura News

मथुरा पहुंचीं भाजपा सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर आक्रामक रुख अपनाया. कहा, ऐसे उल्टे सीधे लोगों के संस्कार अच्छे नहीं हैं, उनकी आत्मा भी दूषित है.

मथुरा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर.
मथुरा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर.

By

Published : Feb 3, 2023, 2:49 AM IST

मथुरा में मीडिया से बात करतीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर.

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित राधा किशोरी सेवा धाम में आयोजित संत संगोष्ठी में गुरुवार को भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहुंचीं. यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर आक्रमण कई विधर्मी करते हैं. क्योंकि उनको सनातन धर्म की शक्ति का आभास नहीं है और जिसको सनातन शक्ति का आभास नहीं है वह ऐसे उपद्रव करेगा ही. ऐसे उल्टे सीधे लोग जिनका ना पिंड अच्छा है न उनके संस्कार अच्छे हैं, उनका पिछला तो जन्म बिगड़ा ही होगा, इस जन्म में भी मनुष्य का जन्म ले लिया है, लेकिन उनकी आत्मा अभी दूषित है.

साध्वी ने कहा कि ऐसे लोगों की बातों का सनातन धर्म पर कभी भी कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला. सनातन धर्म को जो मानते हैं, जो हमारे भक्त हैं, तपस्या करने वाले हैं, उनका मन कलुषित नहीं रहता, उनके विचार शुद्ध रहते हैं, भाव शुद्ध रहता है, शरीर शुद्ध रहता है. ऐसे लोगों के पास भाव शक्तियां संग्रहित रहती हैं और अगर वह राष्ट्र कल्याण में अपने आप को लगाते हैं तो उनको लगाते रहना है, ऐसे ही प्रभु की शक्ति उनके पास आती रहेगी.

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वे जो कर रहे हैं और उनके अंदर जो शाश्वत शक्तियां हैं वो प्रभु की दी हुई हैं. यह किसी को प्राप्त नहीं होती हैं. इसको चाहे मॉडर्न भाषा में कोई कुछ भी कह ले, माइंड रीडिंग कह लें या इसके लिए कोई अन्य कोई उपाय लेकर आएं. माइंड रीडिंग साइंस के अनुसार कहा जा सकता है पर सत्य बताइए एक संत जिसने अक्षर ज्ञान नहीं लिया, एक संत जिसने इतनी पढ़ाई नहीं की, वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो बात कह रहे हैं वह अटल है. ईश्वरी शक्ति को हनुमान जी की शक्ति को अगर कोई नकार दे तो मैं चैलेंज कर रही हूं, उन शक्तियों को जो आध्यात्मिक और शाश्वत शक्तियां हैं, उनको कोई नकार दे. भारत पूरे विश्व में गुरु था, आगे भी भारत माता को आगे पहुंचा कर बनेगा और इसी श्रेणी में हमारे धीरेंद्र शास्त्री जो कार्य कर रहे हैं उनको हम खूब-खूब आशीर्वाद देते हैं.

उन्होंने कहा कि वामपंथियों को केवल इस बात का दर्द है कि हिंदू और हिंदुत्व क्यों आगे बढ़ रहा है. उनको यह पीड़ा है कि कहीं राष्ट्रीय परम वैभव पर ना पहुंच जाए, जो हमारा संकल्प है जिसको हम पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं. चाहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हों चाहे हमारे भारत को अखंड भारत कराने प्रणेता हमारे स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज हों, चाहे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हो, चाहे सनातन धर्म हो और चाहे हमारा साधु संत हो जो सनातन धर्म कहेगा करेगा. उसको कभी कोई आंक नहीं सकता. विधर्मीयों की तो दृष्टि होती ही नहीं है उस प्रकार की, इसलिए विधर्मी सदैव परास्त होंगे राष्ट्र हमारा परम वैभव पर पहुंचेगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर कहा कि विधर्मी चाहे कुछ भी कर लें, कभी वह राष्ट्र धर्म से व सनातन धर्म से जीत नहीं पाएंगे. इस पर आक्रमण होते रहते हैं. यह हम लोगों की थोड़ी चेतना जगाने का काम भी करते हैं. ऐसे लोगों को बोलते रहना चाहिए, यह भारत है यहां बोलने की स्वतंत्रता सबको है, लेकिन इन लोगों ने हमारे धर्म पर किसी भी प्रकार से आक्रमण किया, तो इनको ऐसा जवाब दिया जाएगा कि इन्हें न धरातल मिलेगा और ना ही आसमान.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, दर्शन को उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details