उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं मथुरा, कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की तारीफ की - साध्वी निरंजन ज्योति का बयान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचीं और साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान साध्वी ज्योति ने प्रधानमंत्री के कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर उनकी जमकर तारीफ की.

साध्वी निरंजन ज्योति मथुरा पहुंची

By

Published : Aug 11, 2019, 11:04 PM IST

मथुरा:बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साध्वी निरंजन ज्योति ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए के बारे में कहा कि वहां के लोगों को सही मायने में अब आजादी मिली है.

मंत्रीसाध्वी निरंजन ज्योति ने मीडिया से बात की.

साध्वी निरंजन ने कश्मीर मुद्दे पर ये कहा

रविवार को बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए साध्वी निरंजन ज्योति मथुरा पहुंचीं. साध्वी निरंजन ज्योति ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि करीब 70 वर्षों से वहां के लोग आजादी चाहते थे, लेकिन अब तक आजादी नहीं मिली. प्रधानमंत्री जी के 56 इंच के सीने ने और लोगों के जनसमर्थन से देश के लोगों को असली आजादी मिली है, जिसका जश्न 15 अगस्त को पूरा भारत मनाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कश्मीर की जनता बधाई की पात्र हैं. कश्मीर के नेताओं को वहां की आजादी अच्छी नहीं लग रही है. कश्मीर में विकास रुका हुआ था, लेकिन अब तेज गति से कश्मीर में विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details